एसएस एकेडमी में पोस्टर प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण

गोरखपुर

गोरखपुर। विजय चौक स्थित एस एस एकडमी मैं गांधी जयंती के अवसर पर शुक्रवार को सेवा संकल्प जो की एक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन है के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। जिसका शीर्षक स्वच्छता ही सेवा था।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 4 व कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को बैंकॉक से आए मुख्य अतिथि श्री दिग्विजय सिंह(डी सिंह) सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व अध्यक्ष विष्णु मंदिर बैंकॉक ने ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 5 की छात्रा टीना मौर्य को प्रथम कक्षा 4 की पूर्वी कसौधन को द्वितीय एवं कक्षा 5 की शताक्षि कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभा किए सभी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि श्री सिंह ने सभी बच्चों की प्रशंसा की एवं कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अलग-अलग एक्टिविटी में भी भाग लेना चाहिए जिससे कि बच्चों में शैक्षणिक के साथ ही साथ बौद्धिक विकास भी हो सके।
आज कल के बच्चों में देश को स्वतंत्र कराने में जिन महावीरो का योगदान रहा उनको याद करने के लिए यह बहुत ही उत्कृष्ट माध्यम है। इसके लिए विद्यालय के प्रबंधक श्री कनक हरि अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य डॉ निशि अग्रवाल साधुवाद के पात्र हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ निशी अग्रवाल ने कहा की मुख्य अतिथि बैंकॉक में रहते हुए भी बैंकॉक में भारत की संस्कृति के प्रति जिस तरीके से आपके माध्यम से वहां पर जागरूकता फैलाई जा रही है। उसके लिए आप धन्यवाद के पात्र हैं।

अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री कनक हरि अग्रवाल के द्वारा मुख्य अतिथि को मोमेंटो एवं श्रीमद्भगवद्गीता प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Related Articles