महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई करेंगे आप के कार्यकर्ता : विजय

गोरखपुर

गोरखपुर। आप के जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा की सफाई किया गया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देश पर शनिवार को बेतियाहाता चौराहे पर स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा की साफ सफाई जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रचनात्मक कार्यों के तहत नदी घाट तालाब झील पोखरों के साथ साथ महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई करने की योजना है।
आज उसी के अनुपालन में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा की सफाई की गई है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमिताभ जायसवाल, विनीत कुमार मिश्रा, अखिलेश गुप्ता, राजेश राजभर, स्पर्श श्रीवास्तव, फजील अहमद, अविनाश प्रजापति, धनन्जय श्रीवास्तव, डॉ वाहिद रहमान, आशीष कुशवाहा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापित जिला महासचिव एडवोकेट मक़सूद आलम ने किया।

Related Articles