ऐश्प्रा फाउंडेशन ने 31वें निःशुल्क आरओ प्लांट का किया लोकार्पण

गोरखपुर

  • आरओ और चिल्ड वाटर प्लांट का किया लोकार्पण उदय भान सिंह पीठासीन अधिकारी ने किया  
  • ऐश्प्रा फाउंडेशन द्वारा न्यायालय भूमि अर्जन पुनर्वासन परिसर में स्थापित निःशुल्क आरओ और चिल्ड वाटर प्लांट जनता को समर्पित
  • अब तक 31 निःशुल्क आरओ प्लांट्स से बड़ी संख्या आमजन हो रहे लाभान्वित
  •  450 से 500 लीटर प्रति घंटे की क्षमता आरओ प्लांट्स की गुणवत्ता से समझौता किए बिना भूगर्भ जल का हो रहा संरक्षण

गोरखपुर। ऐश्प्रा फाउंडेशन द्वारा न्यायलय भूमि अर्जन पुनर्वासन एवं पुनर्स्थापन प्राधिकरण, हरि ओम नगर, सिविल लाइंस, गोरखपुर में 450 से 500 लीटर प्रति घंटे की क्षमता वाले निःशुल्क आरओ और चिल्ड वाटर प्लांट का लोकार्पण किया गया। ऐश्प्रा फाउंडेशन के 31वें प्लांट का लोकार्पण उदय भान सिंह (उच्चतर न्यायिक सेवा) माननीय पीठासीन अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, कमिश्नर ऑफिस गोरखपुर, सुशील कुमार श्रीवास्तव, उ.प्र न्यायिक सेवा निबंधक श्रीमती सुम्बुल इरशाद, नाजिर श्री आलोक कुमार पाण्डेय समेत सम्मानित अधिक्तागण व ऐश्प्रा फाउंडेशन के सदस्य भी उपस्थित रहे।

लोकार्पण के अवसर पर श्री उदय भान सिंह ने कहा कि शुद्ध पेयजल की कीमत हम सभी समझनी होगी। वर्तमान समय में शुद्ध जल हमें विभिन्न बीमारियों से बचाता है। यह अक्सर देखा गया है कि शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के दौरान भारी मात्रा में जल की बर्बादी होती है। हम सभी के लिए यह हर्ष का विषय है कि इस आरओ प्लांट से न सिर्फ लोगों को शुद्ध और शीतल जल मिलेगा बल्कि पानी की फिल्टर प्रक्रिया के दौरान निकलने वाले अतिरिक्त जल को फिर से भूगर्भ में पहुंचाया जाएगा। इस तकनीक से पानी की बर्बादी रोकने में मदद मिलेगी। हम आशा करते हैं कि ऐश्प्रा फाउंडेशन भविष्य में भी ऐसे सार्थक प्रयास करता रहेगा।

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर अतुल सराफ और अनूप सराफ ने संयुक्त रूप से कहा, “हम अक्सर दूषित जल पीने से होने वाली बीमारियों में बारे में पढ़ते रहते हैं। ऐसे में हमारा उद्देश्य न केवल लोगों को शुद्ध और शीतल जल उपलब्ध कराना है, बल्कि पानी को शुद्ध करने की प्रक्रिया में इसकी बर्बादी को भी रोकना है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इन आधुनिक प्लांट्स की स्थापना की है, जो जल संरक्षण को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारे लिए यह खुशी का पल है कि हमारे छोटे से प्रयास से बड़ी संख्या में लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध हो रहा है। अब तक हम 31 निःशुल्क आरओ प्लांट की स्थापना कर चुके हैं। हमारा प्रयास है कि भविष्य में ऐसे और प्लांट लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसका लाभ पहुंचाएं।

Related Articles