अग्नि सुरक्षा/जीव रक्षा के संबंध में चलाया जागरूकता अभियान

गोरखपुर

 

गोरखपुर। अग्निशमन तथा आपात सेवा द्वारा अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के दौरान मंगलवार को पुलिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय उ०प्र० लखनऊ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री अरविंद कुमार सिंह द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी अग्निशमन अधिकारियों के सहयोग से विभिन्न स्कूलों, काॅलेजों, अस्पतालों, फैक्ट्रियों, व वाटलिंग पॉइंट गीडा व अन्य भवनों में अग्नि सुरक्षा/जीव रक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया तथा अग्निशमन विभाग द्वारा इस वर्ष की टीम के संबंध में जानकारी दी गई। अग्निशमन विभाग द्वारा इंडियन आयल गीडा, एस०आर०पी० चिल्ड्रन एकाडमी, दुर्गावती हॉस्पिटल, अनीता मेमोरियल स्कूल नेवातुपार तथा सेंट्रल एकाडमी गोरखपुर में मॉक ड्रिल करा कर अग्नि सुरक्षा/जीव रक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया।

“राष्ट्रीय अवसंरचना के विकास के लिए अग्नि सुरक्षा में जागरूकता”

“Awareness in fire Safety for Growth of National Infrastructure (AGNI)”

अग्नि सुरक्षा/जीव रक्षा से बचाव के संबंध में निम्नलिखित जानकारी दी गई।

 “क्या करें, क्या ना करें”

1. कार्यालय में धूम्रपान न करें।

2. धूम्रपान की स्थिति में बीड़ी सिगरेट को बुझा कर फेंके।

3. ज्वलनशील पदार्थों को आग लगने के साधनों से अलग रखें।

4. जिन क्षेत्रों में ज्वलनशील वस्तुएं हो, वहां जुड़ाई, कटाई, अथवा अन्य गर्म कार्यों के लिए वर्क परमिट अनुदेशों का दृढ़ता से पालन करें।

5. तेल, गैस रिसाव को शीघ्रताशीघ्र दूर करना तथा ज्वलनशील वस्तुओं के बिखराव को साफ करना।

6. ज्वलनशील पदार्थों से भरे हुए सभी पात्रों तथा पाइपों का भूमिकरण करना तथा विद्युतीय संबंध करना।

7. सभी मशीनों/उपकरणों को तेल पानी डालकर उचित अवस्था में रखना तथा उनको ठीक से एलायन करना ताकि गर्मी पैदा ही ना हो।

8. नियमों के अनुसार उद्योग में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए।

9. बिजली के तारों जोड़ों पर टेप का प्रयोग करें।

10. आग लगने की सूचना फायर/पुलिस कंट्रोल रूम को दें।

Related Articles