बनारस की तर्ज़ पर अब सुरमयी गोरखपुर
गोरखपुर
![](https://raptisimran.com/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-5-2.gif)
एस आर फाउंडेशन के द्वारा बनारस की तर्ज़ पर अब सुरमयी गोरखपुर
गोरखपुर। शहरवासी अब सुबह ए बनारस की तर्ज पर सुरमयी गोरखपुर का लुफ्त उठ सकेंगे। जीडीए ने इसे आयोजित कराने का जिम्मा एसआर फाउंडेशन को सौपी है। सुरमई गोरखपुर का दूसरा कार्यक्रम रविवार को नौकाविहार पर आयोजित हुआ। सहायक अभियंता अरुण कुमार तयाल, वरिष्ठ समाजसेवी सुधा मोदी, एसआर फाउंडेशन की संस्थापक शशि प्रजापति और राज चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में नवोदित कलाकारों को भी शामिल किया गया है। निर्गुन, लोकगीत और झांकी के लिए जैसे अंतरराष्ट्रीय लोक गायक पवन पंछी, बंटी बाबा, रामहित, दुधनाथ, तिकोरी, जयप्रकाश, रामबच्चन, खुशबू और खुशी आदि ने मनुहारी गीत संगीत से पूरा माहौल को संगीतमय बना दिया। एसआर फाउंडेशन द्वारा सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डा. अमरनाथ जायसवाल, एके जायसवाल, मंजीत सिंह, बतौर अतिथि उपस्थित रहें। कार्यक्रम के आयोजन में ऐश्प्रा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी की उद्घोषिका रीता श्रीवास्तव ने किया।