हिंदू रक्षा संघर्ष समिति ने निकाली हिंदू जनाक्रोश रैली

गोरखपुर

बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों (हिन्दू व सिख ) पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगा हिंदू समाज

गोरखपुर। हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के तत्वावधान में बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे भीषण अत्याचार के विरुद्ध विशाल हिंदू जनाक्रोश रैली महाराणा प्रताप इंटर कालेज के मुख्य मैदान मे आयोजित की गई। हिंदू जनाक्रोश रैली से पूर्व जनसभा का आयोजन हुआ जिसमे संत समाज,मत पंथ,विभिन्न संगठनो के प्रमुख लोगों ने सभा को संबोधित किया।।उसके बाद जन आक्रोश रैली महाराणा प्रताप इंटर कालेज के मुख्य मैदान से निकलकर शास्त्री चौक होते हुए अंबेडकर चौक से मंडलायुक्त कार्यालय पहुंची जहाँ पर मंडलायुक्त को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौपा गया।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में इन दिनों हिंदू अल्पसंख्यकों पर निरंतर अत्याचार तथा उन्हें योजनाबद्ध तरीके से प्रताड़ित करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है आज बांग्लादेश में हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक के रुप में जीवन जीने को विवश हो गया है, पिछले कुछ वर्षो से बांग्लादेश में हिंदू की संख्या निरंतर कम हो रही रही है जो अत्यंत ही निन्दनीय एवं चिंता का विषय है।

जन आक्रोश रैली को सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि बांग्लादेश की सड़कों पर दिनदहाड़े मठ, मंदिर तोड़े जा रहे हैं। वहां के सभी अल्पसंख्यक समुदायों पर निरंतर हमले हो रहे हैं।हिन्दू महिलाओं के साथ दिन दहाड़े व्यभिचार की घटनाएं हो रही है और धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है।हिन्दू नौकरी पेशा वाले लोगो से जबरदस्ती इस्तीफा लिए जा रहा।उनकी दुकानों को जलाया और तोड़ा जा रहा है।।बांग्लादेश में हो रहे हिंदूओ की नरसंहार की घटना काफी क्षुब्ध करने वाली है,जिससे हिन्दू समाज आहत है।। वहां की सरकार इन घटनाओं पर मौन साधकर बैठी हुई है जो अत्यंत ही चिंताजनक है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों विशेषकर हिंदुओं पर हो रहे हमलों से उनकी धार्मिक स्वतंत्रता और मौलिक अधिकार खतरे में हैं। निरंतर बांग्लादेश में हो रहे हिंदूओ के ऊपर अत्याचार किसी भी परिस्थिति में क्षमा तथा बर्दाश्त योग्य नहीं है।

भारत हिन्दू राष्ट्र था,है और रहेगा

आगे उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र है,इसे बनाने की आवश्यकता नहीं है अगर कोई कहे तो पूछो हिंदुस्तान के किसी नदी,किसी पहाड़ किसी झरना किसी स्थान का जिक्र उनके धर्म ग्रंथ में है,अगर है तो हमें बताओ।।कश्मीर से लेकर के हिमालय से लेकर के हिंद महासागर की खाड़ी से लेकर के कन्याकुमारी तक यह हिंदू राष्ट्र था,है और रहेगा।। हमें इनके चक्कर में पढ़ने की जरूरत नहीं है।।हिन्दू एकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि जात पात में न बंट कर एक होकर विश्व को अपनी ताकत दिखानी है।।उन्होंने लोगो को कविता पढ़ते हुए आवाहित किया।
“हिन्दू भाव को जब जब भूले,आई विपद महान..
भाई छुटे,धरती खोई,मिटे धर्म संस्थान..
भूले छोड़ें और गुंजा दें,जय से भरे तराने..
जाग उठें हम हिन्दू फिर से,धर्म ध्वजा फहराने..”
सभा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सह विभाग संघ चालक आत्मा सिंह,विश्व हिन्दू परिषद से दुर्गेश त्रिपाठी,भाजपा से डॉ. धर्मेंद्र सिंह, समाजसेवी ई. अरुण प्रकाश मल्ल,शिक्षाविद डॉ.अरविंद सिंह,रामकृष्ण मिशन से दिव्य चेतन,ब्रह्मकुमारी प्रणय कुमार,भारत सेवा आश्रम से निश्रेश्यान्नद,गायत्री परिवार से जे बी राय,किन्नर अखाड़ा से कनकेश्वरी नन्द गिरी,सिख समाज से जगनैन सिंह नीटू,इस्कॉन से ऋषभ, सिंधी समाज से नरेश करमचंदानी,अधिवक्ता समाज से अजीता आदि ने भी संबोधित किया।।मंच के साथ पूरे प्रांगण में मौजूद हजारों लोगो ने भारत सरकार से बांग्लादेश पर कठोर कदम उठाने की अपील की।।
मंच संचालन संकर्षण त्रिपाठी किया।।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सड़क पर उतरे कई संगठन

बांग्लादेश में हिंदु अल्पसंख्यकों पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध में बुधवार को महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज परिसर में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे जिले से विभिन्न मत-पंथ, धर्म, समाजिक संगठन, सांस्कृतिक संगठन,अधिवक्ता समाज,किन्नर समुदाय विभिन्न व्यापार मण्डल, समाजसेवी संस्थाओं के लोग हज़ारों की संख्या में शामिल हुए।।

Related Articles