भारत हिन्दू राष्ट्र था, है और रहेगा : कनकेश्वरी नन्द गिरी

गोरखपुर। हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के तत्वावधान में बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे भीषण अत्याचार के विरुद्ध विशाल हिंदू जनाक्रोश रैली महाराणा प्रताप इंटर कालेज के मुख्य मैदान मे आयोजित की गई। हिंदू जनाक्रोश रैली से पूर्व जनसभा का आयोजन हुआ जिसमे संत समाज, मत पंथ, विभिन्न संगठनो के प्रमुख लोगों ने सभा को संबोधित किया।

किन्नर अखाड़ा से कनकेश्वरी नन्द गिरी ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र है, इसे बनाने की आवश्यकता नहीं है अगर कोई कहे तो पूछो हिंदुस्तान के किसी नदी, किसी पहाड़ किसी झरना किसी स्थान का जिक्र उनके धर्म ग्रंथ में है, अगर है तो हमें बताओ। कश्मीर से लेकर के हिमालय से लेकर के हिंद महासागर की खाड़ी से लेकर के कन्याकुमारी तक यह हिंदू राष्ट्र था,है और रहेगा। हमें इनके चक्कर में पढ़ने की जरूरत नहीं है। हिन्दू एकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि जात पात में न बंट कर एक होकर विश्व को अपनी ताकत दिखानी है।

उसके बाद जन आक्रोश रैली महाराणा प्रताप इंटर कालेज के मुख्य मैदान से निकलकर शास्त्री चौक होते हुए अंबेडकर चौक से मंडलायुक्त कार्यालय पहुंची जहाँ पर मंडलायुक्त को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौपा गया।

मंच पर उपस्थित

रामकृष्ण मिशन से दिव्य चेतन, ब्रह्मकुमारी प्रणय कुमार, भारत सेवा आश्रम से निश्रेश्यान्नद, गायत्री परिवार से जे बी राय, मुख्य वक्ता अखिल भारतीय संत परिषद (गंगा महासभा) के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती, किन्नर अखाड़ा से कनकेश्वरी नन्द गिरी, सिख समाज से जसपाल सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रांत संघ चालक डॉ महेंद्र अग्रवाल, जगनैन सिंह नीटू, बंगाली समाज से अचिंतय लाहिड़ी, इस्कॉन से ऋषभ, सिंधी समाज से नरेश करमचंदानी, अधिवक्ता समाज से अजीता, बंगाली समाज से अचिंत्य लाहिड़ी उपस्थित रहे।

इनकी रही उपस्थिति

उक्त अवसर पर प्रांत प्रचारक रमेश जी,सह प्रांत प्रचारक सुरजीत, विभाग प्रचारक अजय, गुरूद्वारा कमेटी के जसपाल सिंह, दवा व्यापार मण्डल के योगेंद्र दुबे, आलोक चौरसिया, गोलघर व्यापार मण्डल से राजा त्रिपाठी, अभिषेक शाही, सर्राफा मण्डल से गणेश वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, सांसद रवि किशन, विधायक प्रदीप शुक्ला, विपिन सिंह, फतेह बहादुर सिंह, विहिप के प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी, महिला आयोग उपाध्यक्ष चारु चौधरी, समाजसेवी अरुण मल्ल,डॉ राजेश गुप्ता,पुनीत पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव,शीतल मिश्रा,अविरल शर्मा, दुर्गेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles