चिकित्सा शिविर में 70 वृद्धजनों का नि:शुल्क जांच और बांटी गई दवा

गोरखपुर

एक नई आशा के तत्वाधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित 

हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शशांक गोयल द्वारा 70 वृद्धजनों का नि:शुल्क जांच x

 गोरखपुर। एक नई आशा के तत्वाधान में गोकुलधाम वृद्धा आश्रम में रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ।

जिसमें हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शशांक गोयल द्वारा करीब 70 वृद्धजनों का जांच किया और स्वास्थ्य रहने की सलाह भी दी। एक नई आशा संस्था की ओर से सभी वृद्धजनों को नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया। इसी के साथ सभी वृद्धजनों में मौसमी फल का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ संस्था की संस्थापक श्रीमती सीमा छापड़िया के द्वारा ध्यान एवं गुरु वंदन के साथ किया गया। स्वागत अध्यक्ष तन्वी अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव डॉ निशी अग्रवाल ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशीष छापड़िया, सीमा छापड़िया, तन्वी अग्रवाल, डॉ निशी अग्रवाल, कनक हरि अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, नीरू मोदी, उमा गोयल, राहुल खेतान, दिनेश अग्रवाल, रुचि गुप्ता,मनीष कश्यप सहित संस्था के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Related Articles