ऐश्प्रा फाउंडेशन द्वारा 32वां निःशुल्क आरओ प्लांट का शुभारंभ, संत कबीर नगर के जनता को किया समर्पित
गोरखपुर
![](https://raptisimran.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241221-WA0005-780x470.jpg)
जिला अधिकारी महेंद्र सिंह तँवर (आईएएस) ने आरओ और चिल्ड वॉटर प्लांट का शुभारंभ किया
– 800 लीटर प्रति घंटा की क्षमता के साथ शुद्ध पेयजल आसानी से उपलब्ध
– अतिरिक्त जल वापस भूगर्भ में भेजकर जल संरक्षण की सुदृढ़ व्यवस्था
संत कबीर नगर। ऐश्प्रा फाउंडेशन की पहल से हरि प्रसाद गोपी कृष्ण सराफ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 32वें निशुल्क आरओ और चिल्ड वॉटर प्लांट जनता को समर्पित किया। इसका शुभारंभ जिला अधिकारी महेंद्र सिंह तँवर (आईएएस) ने किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता (आईपीएस) विशेष अतिथि के रूप में, ऐश्प्रा फाउंडेशन के चेयरमैन अतुल सराफ और ऐश्प्रा खलीलाबाद के फ्रेंचाइजी ओनर रवि अग्रवाल और अरुण अग्रवाल भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन संत कबीर नगर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ, जहाँ ऐश्प्रा के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य समाज को स्वच्छ और शीतल पेयजल की सुविधा प्रदान करना है।
उद्घाटन के दौरान महेंद्र सिंह तँवर ने ऐश्प्रा फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि, “यह पहल न केवल जनता को स्वच्छ पेयजल प्रदान करेगी, बल्कि समाज में जल संरक्षण और स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़े सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”
सत्यजीत गुप्ता ने भी इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की सामाजिक पहलों से समाज के विकास में योगदान मिलता है।
ऐश्प्रा ग्रुप के चेयरमैन श्री अतुल सराफ ने इस अवसर पर समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य न केवल शुद्ध जल उपलब्ध कराना है, बल्कि जल की शुद्धि की प्रक्रिया में होने वाली पानी की बर्बादी को रोकना भी है। इस प्लांट की क्षमता 800 लीटर प्रति घंटा है और इसकी दो बोरिंग में से एक भूगर्भ का जल प्लांट में पहुँचाती है, वहीं दूसरी से आरओ प्रक्रिया के दौरान निकला हुआ अतिरिक्त जल वापस भूगर्भ में भेज दिया जाता है। हम भविष्य में भी इसी प्रकार की पहल के लिए तत्पर रहेंगे।”
ऐश्प्रा खलीलाबाद के फ्रेंचाइजी ओनर रवि अग्रवाल और अरुण अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वच्छ जल की उपलब्धता और इसकी बार्बादी रोकने का कार्य हम एक अभियान की तरह कर रहे हैं। इसकी प्रतिबद्धता अभी तक स्थापित किए गए आरओ प्लांट्स के माध्यम से स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है।