भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए घर-घर बांटेंगी गुलाब
गोरखपुर
भाजपा मेयर प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए उतरी किन्नर समाज
मेयर समेत भाजपा के सभी पार्षद प्रत्याशीयों के लिए करेंगी प्रचार प्रसार
यूपी में किन्नरों को मिला पहचान : महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी (किरन बाबा)
गोरखपुर। महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी (किरन बाबा) ने कहा कि गोरखपुर समेत प्रदेश भर में किन्नरों के उत्थान के लिए योगी सरकार कई ट्रांस्जेंडर नगर निकाय चुनाव में मेयर पद के भाजपा प्रत्याशी डॉ मंगलेश श्रीवास्तव के पक्ष में मतदान करने कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। के लिए अपील करेंगी। महामंडलेश्वर ने बताया कि अभूतपूर्व जीत के लिए ट्रांस्जेंडर की टोली शहर के सभी चौंक-चौराहों से लेकर गली, मोहल्ले और कॉलोनियों में पहुंच कर गुलाब का फूल देकर योगी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी के साथ ही उन सभी भाजपा पार्षदों के वार्ड में जाकर चुनाव प्रचार करुंगी।
यह बातें उन्होंने रविवार को विजय चौक स्थित ब्लैक हॉर्स रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि देश में मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास से आगे बढ़ रही है। हम सबका भी दायित्व बनता है कि आगे बढ़ रहे देश-प्रदेश में चल रही डबल इंजन की सरकार की उन्नति में अपनी भागीदारी निभाएं। योगी सरकार ने प्रदेश को भय मुक्त किया है। आज हमारी बहन, बेटियां बिना रोक टोक कहीं भी आ और जा सकती हैं। योगी सरकार ने विकास को जहां शिखर पर पहुंचाया है, तो वहीं गरीब के खाने के लिए राशन और रहने के लिए घर की व्यवस्था भी की है।
योगी सरकार में ही उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड का गठन हुआ। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने सदस्य के रूप में यह दायित्व मुझे सौंपी है। जिसे लेकर अब आगे बढ़ना है। बोर्ड की वजह से ही किन्नरों को भी समाज में एक नई पहचान मिली। समाज के लिए तो बहुत पहले से ही हम किन्नर सेवा भाव से कार्य करते आ रहे हैं। लेकिन बोर्ड की गठन के बाद से किन्नर को भी अतिथि सत्कार किया जाने लगा है। आज किन्नर को समाज अपने साथ बैठने से कोई गुरेज नहीं करता। किन्नर के लिए समाज में एक नई पहचान स्थापित हुई है। योगी सरकार ने गोरखपुर समेत प्रदेश के अन्य शहरों में इलेक्ट्रिक सिटी बस में किन्नरों को नौकरी दी, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कई को आवास दिया, करीब 450 किन्नर का पहचान पत्र (टीजी कार्ड) सरकार की ओर से बनवाया गया है, शहर में ट्रांजेंडर शौचालय निर्माण किया गया। इसके अलावा ट्रांस्जेंडर के लिए सरकार अब विधवा पेंशन, बेरोजगारी भत्ता, वृद्धा पेंशन, विकलांग भत्ता आदि मसले पर काम कर रही है।
भाजपा के मेयर प्रत्याशी डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने बताया कि महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ ये सौभाग्य की बात है। डॉ मंगलेश ने कहा कि किन्नर को अर्धनारीश्वर कहा जाता है, अर्धनारीश्वर भगवान शिव के ही रूप हैं। इन्हें बगलामुखी भी कहा जाता है। तो जिसे बाबा महाकाल और देवी भगवती का आशीर्वाद प्राप्त हो उसे और क्या चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं किन्नर समाज की अगुआयी करने वाली महामंडलेश्वर जी आभार प्रकट करता हूं कि इन्होंने इस चुनाव में प्रचार प्रसार करने का विचार किया है, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। मैं यहां के लोगों से भी अपील करता हूं कि वे अपना मतदान जरूर करें। गोरखपुर को और भी उच्च शिखर पर पहुंचाने के लिए भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाएं।