एक नई आशा ने जिला कारागार की महिला बंदियों में गरम वस्त्र किया वितरित

गोरखपुर

एक नई आशा द्वारा जिला कारागार की महिला बैरक में कंबल, दरी, उनी मोज़ा आदि वितरण किया गया

गोरखपुर। सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए एक नई आशा द्वारा शनिवार को जिला कारागार की महिला बैरक में उपस्थित महिलाओं को बिछाने के लिए दरी एवं कंबल, ऊनी मोजा, हाइजीनिक किट (टूथपेस्ट, ब्रश ,साबुन ) इत्यादि का वितरण किया गया।
महिला बैरक में उपस्थित सौ से अधिक महिलाओं एवं बच्चों को यह सब सामग्री संस्था के सदस्यों की ओर से दी गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती चारू चौधरी कार्यक्रम की अध्यक्षता सुपरिंटेंडेंट दिलीप कुमार पांडे एवं विशिष्ट अतिथि जेलर अरुण कुमार कुशवाहा की उपस्थिति में सकुशल संपन्न हुआ।


मुख्य अतिथि चारु चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था की मानव सेवा के प्रति सोच अत्यंत प्रशंसनीय है एक नई आशा संस्था द्वारा तरह-तरह के विभिन्न सेवा के कार्य किए जाते हैं जो अत्यधिक प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुपरबरेटेड दिलीप कुमार पांडे ने कहा एक नई आशा द्वारा विगत कई वर्षों से ठंड में समय-समय पर जेल में कैदियों के लिए विशेष कार्य होता रहता है, जिसके लिए मैं संस्था का आभारी हूं।

कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अनुप बंका, सीमा छापढ़िया, मुकुल जालान, रोहित रामरायका, गौरव लीलारिया, कनक हरी अग्रवाल, स्नेहा जालान, कविता रामरायका, स्वाति अग्रवाल, निशि अग्रवाल, नूपुर मस्करा, समीर तुलस्यान, मिताली जालान, पवन चौधरी इत्यादि की सक्रिय सहभागिता रही।

Related Articles