एस एस एकेडमी के बच्चों द्वारा “क्रिसमस” का आयोजन
गोरखपुर
प्रभु यीशु की झांकियों के बीच सेंटा को देख मंत्रमुग्ध हुए बच्चे
गोरखपुर। विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अचिंत्य लाहिड़ी वरिष्ठ समाजसेवी रहे।
इसमें बच्चों द्वारा सेंटा का कैरेक्टर, गाना, डांस, केरल सॉन्ग एवं नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया। सेंटा एवं जीसस का कैरेक्टर इतना अच्छा था कि सभी बच्चे एवं दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। प्री प्राइमरी के बच्चों द्वारा प्रभु यीशु की झांकियां सजा एवं के काटकर क्रिसमस का त्यौहार मनाया। सेंटा ने भी बच्चों को टॉफियां बाटी एवं गिफ्ट दिए।क्रिसमस के उपलक्ष्य में कक्षा 1 एवं 2 के बच्चों में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से दक्षिता गुप्ता, यश वर्मा तथा कनिष्क हरि अग्रवाल को क्रमशःप्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रांजना गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
कक्षा 2 से प्रांजल गुप्ता आरना गुप्ता तथा रिग़ दुबे को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान मिला तथा नुजहत खातून एवं अनिका गुप्ता ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि अचिंत्या लाहिड़ी, प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या डॉ निशि अग्रवाल को पुरस्कार प्रदान किया।
कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लाहिड़ी ने बच्चों को बताया कि हमारा देश विभिन्न धर्मों का देश है एवं हम सभी को मिलजुल कर एक साथ सभी का त्यौहार मनाना चाहिए। उन्होंने बच्चों को क्रिसमस सॉन्ग सुनाया जिसे सुनकर बच्चे बहुत प्रसन्न हुए।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ निशि अग्रवाल ने बच्चों को क्रिसमस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
अंत में विद्यालय के प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद प्रेषित किया।