युवा जनकल्याण समिति द्वारा दृष्टिवाधित बालिकाओं में वितरण किया गया कम्बल

गोरखपुर

भारतरत्न पं. मदनमोहन मालवीय व श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर किया गया कम्बल वितरण 

हिन्दू तन-मन हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय…

गोरखपुर। भारतरत्न पं. मदनमोहन मालवीय व श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय कि अध्यक्षता में नार्मल चौक स्पर्श राजकीय दृष्टिवाधित बालिका कालेज में कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संगठन के संस्थापक ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय, विशिष्ठ अतिथि राजेश शंकर श्रीवास्तव, गजेन्द्र सिंह, डा. राकेश सिंह, विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता व अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने मालवीय व अटल जी कि चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर किया गया। अतिथियों द्वारा दृष्टिवाधित बालिकाओं में कम्बल व बिस्किट का वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि महान शिक्षाविद् बड़े समाज सुधारक पं मदन मोहन मालवीय जी सदैव देश का मस्तक गौरव से ऊँचा करने मे लगे रहे। सत्य, ब्रह्मचर्य, व्यायाम, देशभक्ति तथा आत्मत्याग में अद्वितीय थे। इन समस्त आचरणों पर वे केवल उपदेश ही नहीं दिया करते थे अपितु स्वयं उनका पालन भी किया। वे अपने व्यवहार में सदैव मृदुभाषी रहे। मालवीय जी को संसार में सत्य, दया और न्याय पर आधारित सनातन धर्म सर्वाधिक प्रिय था। साथ ही राजनिति मे प्रखर नेतृत्वकर्ता परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी एक कुशल कवि व महान वक्ता रहे इनकी तूति सर्वस्य स्थानों पर प्रचलित है, अटल जी ने किशोर वय में ही एक अद्भुत कविता लिखी थी हिन्दू तन-मन हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय, जिससे यह पता चलता है कि बचपन से ही उनका रुझान देश हित की तरफ ही रहा है। कुछ समाजसेवियों को अटल सेवा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन मिन्नत गोरखपुरी द्वारा किया गया।

इस दौरान मुख्य रुप से राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार गुप्ता, राकेश सिंह, शालिनी गुप्ता, सुनील मणि त्रिपाठी, हिना कौशर गोरखपुरी, मिन्नत गोरखपुरी, शक्ति सिंह, नितिन श्रीवास्तव, रवि प्रकाश पाण्डेय,आकिब अंसारी बिंदू तथा विमलेश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles