कुलदीप पाण्डेय को मिला उत्कृष्ट समाजसेवी सम्मान
गोरखपुर
गोरखपुर। समाज सेवा के क्षेत्र मे अपने आपको समर्पित किये गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी एवं युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय को पूर्वांचल फिजियोथेरेपिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक समारोह मे उत्कृष्ट समाजसेवी सम्मान से सम्मानित किया गया।
संस्था के चेयरपर्सन कार्यक्रम आयोजक डाॅ. राकेश कुमार सिंह फिजियोथैरेपिस्ट व को-चेयरपर्सन डाॅ. एम. एल. यादव फिजियोथैरेपिस्ट, सचिव डाॅ.रवि राव तथा डाॅ.अनूप मिश्रा, डाॅ. सोभित श्रीवास्तव, डाॅ. डिके कुशवाहा एवं कवियत्री डा. सरिता सिंह द्वारा मोमेण्टो भेट कर सम्मानित किया गया।
गोरखपुर शहर के राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम निवासी पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य के पुत्र कुलदीप पाण्डेय पिछले दस वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते चले आ रहे हैं, समाज में शिक्षा का अलख, भूखमरी से बचाने हेतु असहाय जरूरतमंदों कि सेवा, समाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के प्रति अग्रसर है।
समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय पिछले कई वर्षों में जिलास्तर से राज्य स्तर तक के सैकड़ों सामाजिक संगठनों व संस्थाओं से लगभग पाँच सौ से अधिक एवार्ड व सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। समाजसेवी ने इस सम्मान को अपने पिता पण्डित बृजेश पाण्डेय व गोरखपुर वासियों को समर्पित किया तथा कहे कि आज जो भी समाजसेवा के क्षेत्र में पहचान मिली है मेरे पिता का ही श्रेय है, जिनकी प्रेरणा व आशिर्वाद से समाज सेवा जैसे मानवता का कार्य कर सम्मान प्राप्त किया है। सम्मान के लिए एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों का सहृदय आभार जिन्होंने मेरे सामाजिक कार्यों कि सराहना किये।