16 बेटियों की शादी कर मुझे हो रही प्रसन्नता : सुधा मोदी

गोरखपुर

नयी दिशा फाउण्डेशन ने कराया 16 बेटियों की शादी, सात फेरे लेकर जन्मों तक साथ निभाने लिया वचन

पिहर के घर से विदा होकर रोते बिलखते रूखसत हुई बेटियां, विदाई देख उपस्थित लोगों की आंखें हुई नम 

विदाई में दिए गए उपहार, 16 श्रृंगार से लेकर दिए गए सोने और चांदी के आभूषण

 

गोरखपुर। नयी दिशा फाउण्डेशन के तत्वावधान में कन्यादान महादान सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर 16 कन्याएं दांपत्य-जीवन सूत्र में बंध गये। यह आयोजन बैंक रोड स्थित होटल विवेक उत्सव लॉन में आयोजित किया गया।
विवाह समारोह में शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थित में नवदंपतियों को आशीर्वाद प्रदान किया।
इन नवविवाहितों को घरेलू सामांन के साथ ही सोलह श्रृंगार, ऊनी कपड़े तथा राशन आदि प्रदान किए गए।
इस अवसर पर नयी दिशा फाउण्डेशन की संयोजिका श्रीमती सुधा मोदी ने सभी अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए वर-वधू को आशीर्वाद दिया।


गुप्त रामनवमी के उपलक्ष्य में विवेक उत्सव लॉन शहनाइयों की धुनों से गूंज उठा। सिर पर पगड़ी पहने बारातियों के साथ वर जब दरवाजे पर पहुंचे तो आयोजक मंडल की ओर से माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। मेहमानों की मौजूदगी से समूचा सभागार गुलजार रहा। मंत्रोच्चार के बीच लाल जोड़े में सजी कन्याओं ने हाथों में वरमाला लिए धीरे धीरे आगे बढ़ी और अपने अपने वर के गले में माला डाला बंधन में बंध गये। इस मंजर को देख समूचा लॉन तालियों से गुंजित हो उठा। तत्पश्चात विवाह के सभी रस्म पूरे रिति-रिवाज के साथ किये गये। इसके बाद आगंतुकों ने इन नवदंपतियों को सुखी जीवन व्यतीत करने के लिए आशीर्वाद दिया। दोपहर बरात विदा हुई तो नयी नवेली दुल्हन अपनों से जुदा होकर रोते बिलखते पिया के घर के लिए रूखसत हो गयी। इस मंजर को देख उपस्थित सभी की आंखें डबडबा गयी।

नयी दिशा फाउण्डेशन की संस्थापिका एवं आयोजक मंडल की मुखिया सुधा मोदी ने कहा कि इस शुभ दिन को हमने यादगार बनाते हुए एक साथ 16 बेटियों की विदाई की। ऐसा सुख हर मां-बाप को मिले, इसी कामना के साथ कन्यादान महादान सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करती हूं। उन्होंने कहा कि ऐसे बेटियों के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को आगे आना चाहिए, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन्होंने संस्था के समस्त सहयोगियों में रुपेश श्रीवास्तव, समीक्षक रमानी, रश्मि अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, संजय टिंबडेवाल, रेखा गुप्ता, संतोष बंका, राधा बथवाल, शालिनी वलानी, सरोज अग्रवाल, नीरु मोदी, सुधा अग्रवाल, सविता केडिया, शगुन, सिंपल, प्रीति गुप्ता, शिवानी बरनवाल, डॉली, वंदना दास, अशोक मोदी, बालकृष्ण अग्रवाल के प्रति आभार जताया। सुधा मोदी ने कहा कि यदि इन लोगों का साथ नहीं मिलता तो शायद इतना बड़ा पुनीत कार्य संभव नहीं हो पाता।


इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए नयी दिशा फाउण्डेशन की पूरी टीम बधाई की पात्र है।
सामूहिक विवाह समारोह के अवसर पर उज्जवला चौधरी केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी की माता, राज्यमंत्री पुष्पदंत जैन, किन्नर समाज की महामंडलेश्वर कनकेश्वरी गिरी, ज्योतिषाचार्य नरेंद्र उपाध्याय, भानु प्रकाश मिश्रा, शैलेन्द्र त्रिपाठी मोबाइल बाबा, रेणु कंदौई, मारवाड़ी सेवा समिति के सदस्य नयी उमंग, मोना जालान, डा. संजयन त्रिपाठी, सरोज मिश्र, सुनीषा श्रीवास्तव, गोलू तिवारी, नवीन श्रीवास्तव, राजू जायसवाल, अग्रवाल महिला मंडल की गायत्री परिवार के दीनानाथ, सोनिका खरवार, विजय कुमार श्रीवास्तव, रेनू अग्रवाल, राधा बथवाल, रोली अग्रवाल, शीतल मिश्रा, दिव्य प्रताप सिंह, पुनीत पाण्डेय, सचिन गुप्ता, संजय वर्मा, कुलदीप पाण्डेय, नवीन श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
विवाह में दिए गए उपहार
विवाह में कन्याओं के लिए वह सारी चीजें भी गई। जिसमें गृहस्थी में उपयोग, श्रृंगार का सामान, आभूषण, कंबल, पलंग, अलमारी, बक्शा, बर्तन, हीटर, सिलाई मशीन आभूषण, बाथरूम सेट अनाज आदि सामन दिया गया।

Related Articles