सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति द्वारा आयोजित श्रीराम महोत्सव 11 को
गोरखपुर
25 हजार दीपों से जगमग होगा सूर्यकुण्ड धाम
भजन कीर्तन के बीच भगवान श्रीराम की आरती
सूर्यकुण्ड धाम में सजेगी श्रीराम की दरबार
भजन सम्राट नंदू मिश्र के भजनों से गूंजेगा धाम परिसर
सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति द्वारा आयोजित श्रीराम महोत्सव 11 को
अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश जी, विभाग प्रचारक अजय जी, महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी, विधान परिषद सदस्य, धर्मेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर, अभिनव त्यागी होंगे शामिल
गोरखपुर। सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति द्वारा श्रीराम महोत्सव 11 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। सूर्यकुण्ड धाम सरोवर परिसर में 25 हजार दीपों को प्रज्ज्वलित होगा। श्रीराममंदिर में रामलला के विराजमान होने के एक वर्ष पूरे होने पर 11 जनवरी को सूर्यकुण्ड धाम पर श्रीराम महोत्सव प्रतिष्ठा द्वादशी मनाई जाएगी। इस दिन अलसुबह से देर रात तक भगवान का अभिषेक, भजन संध्या, दीपोत्सव, महाआरती का आयोजन किया गया है।
इसी दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भजन सम्राट नंदू मिश्र समेत कई मशहूर कलाकारों भजन भी प्रस्तुत किया जाएगा।
सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति के सचिव शीतल मिश्र ने बताया कि भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के अधिष्ठाता मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्मस्थान अयोध्या में नवनिर्मित मन्दिर की स्थापना के एक वर्ष पौष शुक्ल पक्ष, द्वादशी, विक्रम सम्वत, 2081 तद्नुसार 11 जनवरी को सम्पन्न हो रहा है। इस दौरान 11 जनवरी तक श्रीराम उत्सव मनाया जाएगा। इस दिन 25 हजार दीपों से धाम परिसर को जगमग किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि महोत्सव के तहत प्रातः अभिषेक, भजन संध्या, दीपोत्सव, भगवान श्रीराम की महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश जी, विभाग प्रचारक अजय जी, महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी, विधान परिषद सदस्य, धर्मेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर, अभिनव त्यागी समेत शहर के गणमान्य लोग उपस्थित होकर भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करेंगे। इसके अलावा बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त भी मौजूद रहेंगे।