किन्नर समाज ने किया रक्तदान, कहा पहले रक्तदान फिर मतदान
गोरखपुर
महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी, सदस्य, (उप्र किन्नर कल्याण बोर्ड) के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन
शिविर का शुभारंभ भाजपा मेयर प्रत्याशी डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने किया
रक्तदाताओं में कंकेश्वरी नंद गिरी (किरन बाबा), शिल्पा यादव, जोया, रानी पांडेय, सौम्या मिश्रा, विकास, नैना सिंह, विनोद त्रिपाठी, लाडो आदि रही।
गोरखपुर। महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी, सदस्य, (उप्र किन्नर कल्याण बोर्ड) के नेतृत्व में शनिवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में किन्नर समाज के साथ शहर अन्य दानवीरों ने भी रक्तदान किया। इनमें कंकेश्वरी नंद गिरी (किरन बाबा) के अलावा शिल्पा यादव, जोया, रानी पांडेय, सौम्या मिश्रा, विकास, नैना सिंह, विनोद त्रिपाठी, लाडो आदि प्रमुख रहे। शिविर में श्रीगोरखनाथ चिकित्सालय के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अवधेश अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिविर का शुभारंभ भाजपा मेयर प्रत्याशी डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान के स्लोगन में बदलाव करते हुए किन्नर समाज ने पहले रक्तदान फिर मतदान कर पूरे समाज में एक संदेश देने का कार्य किया है। जो पूरे राज्य में एक मिसाल कायम हुआ है। इन्होंने कहा कि आमजन तो समय समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं। परंतु किन्नर समाज द्वारा रक्तदान का आयोजन पहली बार महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी के नेतृत्व की गई है। महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी (किरन बाबा) ने कहा कि समाज के खुशहाली के लिए किन्नर हर समय त्वतपर रहती है। कोरोना मरीजों की बड़ती हुई तादात को देखते हुए रक्तदान का निर्णय लिया गया है। जैसे मतदान जरूरी है वैसे ही लोगों की जीवन बचाने के लिए रक्तदान भी जरूरी है। इसलिए हमारा सलोगन पहले रक्तदान फिर मतदान है।
कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अमिता गुप्ता, क्षेत्रीय कार्य समिति की सदस्य, नेहा मणि आर्या, रागनी जायसवाल, निहारिका त्रिपाठी, भाजपा नेता राहुल श्रीवास्तव, सुबोध श्रीवास्तव, ब्रजेश मणि, कृतिका, पल्लवी, नैना पांडेय, संध्या, एकता, श्रृष्टि, दृष्टि, आकांक्षा, सिंदूर बाबा व ब्लेड बैंक के अमित मिश्रा समेत अन्य सहयोगी मौजूद रहे।