चिकित्सा शिविर में 53 मरीजों का परीक्षण, बांटी गई नि:शुल्क दवा 

संजीवनी

 

श्री हरि शाखा द्वारा दंत एवं नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित 

दंत चिकित्सक डॉ सुमित गोयल एवं नेत्र चिकित्सक डॉ अमित मित्तल के द्वारा की गई मरीजों की जांच


गोरखपुर। श्री हरि शाखा के तत्वाधान में हांसूपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में सायंकालीन स्वर्गीय श्रवण कुमार खेतान की स्मृति में चल रहे किड्स प्लांट, प्लेवे स्कूल जो स्वर्गीय पी के लाहिड़ी की प्रेरणा एवं जिला अपराध निरोधक कमेटी के तत्वाधान में 2011 से निरंतर चल रही है। श्री हरि शाखा द्वारा नि:शुल्क दंत एवं नेत्र चिकित्सा का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजकुमार बथवाल, व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, अपराध निरोधक कमेटी के मंत्री डॉ हरिशंकर श्रीवास्तव, भारत विकास परिषद से मधुसूदन पांडेय, दंपति सिंह, अध्यक्ष कनक हरी अग्रवाल, सचिव राजर्षि बंसल, कोषाध्यक्ष विनय जैन, सह सचिव अमित सिंघानिया द्वारा भारत माता एवं विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्चन कर किया गया।
चिकित्सा शिविर में 53 बच्चे एवं उनके अभिभावकों का पूर्ण जांच एवं सभी को मंजन, ब्रश एवं उनके उपयोग जरूरत हेतु दवाई भी निशुल्क वितरित की गई।
दंत चिकित्सा में अपोलो हॉस्पिटल के डॉ सुमित गोयल एवं नेत्र चिकित्सा मित्तल आई हॉस्पिटल के डॉ अमित मित्तल के नेतृत्व में नि:शुल्क कैंप संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ महेंद्र अग्रवाल, राजकुमार बथवाल, पुष्पदंत जैन, डॉक्टर हरिशंकर श्रीवास्तव, अचिंत लहरी, कनक हरि अग्रवाल, राजर्षि बंसल, विनय जैन, अमित सिंघानिया, नारायण सिंघानिया, डॉ निशी अग्रवाल, प्रीति खेतान, संजय पांडेय उपस्थित थे।

Related Articles