जो राधे-राधे गाएगा, वो श्याम का हो जाएगा…

श्रद्धा

राधे-कृष्ण के भजनों पर झूमी कृष्ण कुंज सखियां

गोरखपुर। कृष्ण कुंज संस्थान के तत्वावधान में रेती चौक स्थित कालीबाड़ी मंदिर परिसर में शनिवार को संकीर्तन का आयोजन हुआ। कृष्ण कुंज की सखियों द्वारा राधा कृष्ण के भजनों की मनभावन बौछार की गई। इस बीच राकेश श्रीवास्तव ने जो राधे राधे गाएगा वो श्याम का हो जाएगा… जैसे अनेक भजनों की गंगा बहाई। भजनों की धुन पर सखियां झूमती रही।
मुख्य रूप से अरुणा अग्रवाल, अनुजा अग्रवाल, स्वाति गोयल, शशि अग्रवाल, सोनिया कंदोई, रमा टेकरीवाल, आशा चांदवासिया, उषा तायल और पूजा चांदवासिया ने भजनों की गंगा प्रवाहित की।
इस भक्ति सागर में विशेष रुप से आमंत्रित डॉ.शरद मणि त्रिपाठी, डॉ. राकेश श्रीवास्तव (कार्यकारिणी सदस्य, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी), ललित सुरी, प्रमोद चोखानी, अशोक चांदवासिया की ने भी भजनों की प्रस्तुति से कीर्तन उत्सव को सार्थक बना दिया।
कृष्ण कुंज संस्थान की संस्थापिका पूजा चांदवासिया, सविता चोखानी तथा वर्तमान अध्यक्ष स्वाति गोयल ने अतिथियों को श्याम नामी अंगवस्त्र और माल्यार्पण करके सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक चांदवासिया और अरुणा अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम में रेनू कंदोई, संजय अग्रवाल, कीर्ति रमनदास, कन्हैया श्रीवास्तव, प्रतिमा श्रीवास्तव, प्रीति चोखानी, प्रमोद दोचानियां, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, सुशील चोखानी, संजय टिबरेवाल, श्रवण गाड़िया, कृष्ण गोपाल अग्रवाल, राहुल चोखानी, शिखर अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, रवि पोद्दार, दिनेश पाठक, मिन्नत गोरखपुरी, कुलदीप अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कालीबाड़ी मंदिर के महंत श्री रविंद्र दास एवं पुजारी हरेंद्र मिश्रा ने कृष्ण कुंज संस्थान की सखियों एवं अतिथियों को आशीर्वाद प्रदान किया।

Related Articles