नवनिर्वाचित महापौर पहुंचे गोरखनाथ मंदिर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लिए आशीर्वाद
गोरखपुर
गोरखपुर के मेयर पद पर फिर से भाजपा काबिज
निकाय चुनाव में गोरखपुर के मेयर पद के लिए भाजपा ने मारी बाजी
भाजपा के डॉ मंगलेश ने सपा के काजल निषाद को 60876 मतों मात दी
गोरखपुर। नवनिर्वाचित महापौर गोरखपुर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव मतगणना स्थल से सीधे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। यहां पर उन्होंने महायोगी गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल कर आशीर्वाद लिया।
अंतिम 36वें राउंड की गिनती के बाद डॉ मंगलेश श्रीवास्तव को 180629 मत, काजल निषाद सपा को 119733 और बसपा के नवल नथानी 21988 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।
नगर निगम चुनाव 2023 में गोरखपुर के मेयर पद के लिए फिर से भाजपा ने बाजी मारी। अंतिम 36वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के काजल निषाद को 60876 मतों से मात देते हुए जीत दर्ज किया। भाजपा के डॉ मंगलेश श्रीवास्तव को 180629 मत प्राप्त हुए। जबकि काजल निषाद सपा को 119733, बसपा के नवल नथानी 21988 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर और कांग्रेस के नवीन सिन्हा 8317 मत पाकर पांचवे स्थान पर रहे। चौथे स्थान पर रहे मो कैश को 9234 वोट मिले। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के रमेश को 5131 मत, कौशल 2391, जग भूषण 1616, नीलम पांडेय 1659, रीता 4721, दीना 1996, सत्यव्रत 2060, शीला को 1474 कुल 362812 मत पड़े।