दो दिवसीय पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एवं आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला संपन्न

एक नई आशा द्वारा गोद लिए गए रावत पाठशाला नियर नॉर्मल टैक्सी स्टैंड में दो दिवसीय पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एवं आर्ट एंड क्राफ्ट की निशुल्क कार्यशाला सकुशल संपन्न हुआ।

जिसमें प्रथम दिवस पर सऊदी अरब से आई श्रीमती मधु अग्रवाल ने सभी बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट के विषय पर विस्तृत जानकारी के साथ बच्चों को प्रैक्टिकल भी सिखाया। इसी के साथ मातृ दिवस के उपलक्ष में भी बच्चों को क्राफ्ट के माध्यम से बच्चों द्वारा अपनी माता के लिए उपहार भी बनवाया।

द्वितीय दिवस पर व्यक्तित्व निर्माण पर सिल्की अग्रवाल द्वारा बच्चों को व्यक्तित्व विकास के ऊपर विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षकों का स्वागत संस्था की अध्यक्ष तन्वी अग्रवाल द्वारा किया गया एवं स्मृति चिन्ह संस्था की संस्थापक श्रीमती सीमा छापड़िया द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव डॉक्टर निशि अग्रवाल जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से रावत पाठशाला के प्रधानाचार्य बृजनंदन प्रसाद यादव, अरविंद अग्रवाल, आशीष छापड़िया, नेहा चौधरी, पवन चौधरी, तन्वी अग्रवाल, डॉ निशी अग्रवाल, सीमा छापड़िया की विशेष सहभागिता रही।

Related Articles