संस्कार भारती ने डॉ. मंगलेश को दी बधाई

महापौर पद निर्वाचित होने पर डॉ मंगलेश श्रीवस्वत को बधाई
गोरखपुर। साहित्य व रंगमंच को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत ने नगर निकाय चुनाव में महापौर पद पर गोरक्ष प्रांत के महामंत्री डॉ मंगलेश श्रीवस्वत के निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं दी है।
रविवार बधाई देते हुए प्रांत के पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि शहर के विकास में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सपने एवं कल्पना को साकार करने में डॉ मंगलेश अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करेंगे।
शुभकामना देने वालों में सह क्षेत्र प्रमुख वीरेंद्र गुप्ता, प्रांत अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश तिवारी, सह महामंत्री प्रेमनाथ, कोषाध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, संरक्षक डॉ. शरद मणि त्रिपाठी, हरिप्रसाद सिंह, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, सुधा मोदी, कन्हैया श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव, डॉ. भारत भूषण, सुरेंद्र प्रजापति, डा. चारुशिला सिंह, डॉ. वीके सिंह, डॉ. कुमुद सिंह, सुशील श्रीवास्तव, मानवेंद्र त्रिपाठी, प्रो.आरसी श्रीवास्तव, अनूप अग्रवाल आदि प्रमुख रहे।

Related Articles