महापौर निर्वाचित होने पर भाई” ने मंगलेश को दी बधाई
गोरखपुर
गोरखपुर। नगर निकाय के चुनाव में महापौर पद पर डा मंगलेश श्रीवास्तव के निर्वाचित होने पर भाई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव सहित डा रूप कुमार बनर्जी, ध्रुव श्रीवास्तव ,शिवेंद्र पांडेय , डा सुरेश ,सुभाष दुबे , राकेश मोहन काशी नरेश चौबे, उमेश श्रीवास्तव, सत्यब्रत लाल,अनूप लाल , प्रगति श्रीवास्तव ,हृदय त्रिपाठी, अंजना लाल,प्रमिला दुबे आदि ने बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि शहर के उतरोत्तर विकास में पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के परिकल्पना को साकार करने में अपनी महती भूमिका निभायेंगे।