महामंडलेश्वर ने दी डॉ. मंगलेश को जीत की बधाई
गोरखपुर
गोरखपुर। नगर निकाय चुनाव में महापौर पद पर डॉ मंगलेश श्रीवस्वत के निर्वाचित होने पर किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य एवं महामंडलेश्वर कंकेश्वरी नंद गिरी (किरन बाबा) ने शुभकामनाएं दी है।
रविवार को बधाई देते हुए किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य एवं महामंडलेश्वर कंकेश्वरी नंद गिरी (किरन बाबा) ने कहा कि यह जीत प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी महाराज के कड़ी मेहनत का परिणाम है। गरीबों, किसानों और मजदूरों के लिए योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विश्वास की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास मंत्र के साथ सबका विश्वास भी जीता है। इस जीत से पूरे राज्य में किन्नर समाज में खुशी लहर दौड़ पड़ी है। प्रदेश के नगर निकाय के समस्त 17 मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष समेत सभी भाजपा के पार्षदों को जीत की बधाई। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि शहर के विकास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सपने एवं कल्पना को साकार करने में डॉ मंगलेश अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करेंगे।