सच्चे भक्तों पर कृपा बरसाते हैं भगवान् भोलेनाथ : सीएम योगी
आस्था
गोरखपुर। श्री गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित सात दिवसीय कथा के सातवें व विराम दिवस के अवसर पर श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश) ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान् भोलेनाथ को देव और दानव दोनों पूजते हैं, वे यथाशीघ्र अपने भक्तों पर कृपा करते हैं, इसीलिए उन्हें आशुतोष कहा जाता हैं। शिव का अर्थ कल्याणकारी होता है। शिव के भक्तों का कभी अमंगल नहीं होता। भगवान् राम ने भी कहा है कि शिव मेरी आराध्य है और जो व्यक्ति शिव से विमुख होगा वह मेरा अपना नहीं होगा, क्योंकि शिव से द्रोह करने वाला राम का भक्त हो हीं नहीं सकता, यह सारी बातें गोरक्षपीठाधीश्वर ने श्री रामचरितमानस की चौपाई का उदाहरण देते हुए विस्तृत व्याख्या किया।
उन्होंने कहा कि भगवान शिव एक ऐसे देवता हैं जिनको संपूर्ण भारत के प्रत्येक गांव में, यहां तक कि प्रत्येक घरों में लोग शिवलिंग स्थापित करके पूजा करते हैं। हमारी सनातन परंपरा में प्रातः भगवान शिव को जल देकर के हीं लोग अपने दैनिक क्रिया का प्रारंभ करते हैं।