रंगोली भारतीय संस्कृति की अनमोल थाती : शिवम
- नियो के प्रांगण में तीन दिवसीय रंगोली प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ
गोरखपुर। रंगोली हमारे संस्कार मांगलिक उत्सव से जुड़ा है। रंगोली भारतीय संस्कृति की अनमोल थाती है। वैदिक काल से ही भारतीय संस्कृति में शुभ मांगलिक अनुष्ठान में रंगोली बनाने की तकनीक परंपरा समृद्ध रही है । ये बाते रंगोली विशेषज्ञ शिवम गुप्ता ने कहा। दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन और एस आर्ट के सहयोग से नियो एंबियंस एकेडमी बुद्ध विहार पार्ट सी तारामंडल गोरखपुर में आयोजित तीन दिवसीय रंगोली प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुआ। कार्यशाला के संयोजक डॉ संदीप श्रीवास्तव ने बताया की विद्यार्थियों को रंगोली विधा में पारंगत करने के उद्देश्य से रंगोली कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमे किसी भी उम्र के लोग अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति को भू अलंकरण की बारीकी सीख सकते हैं।
नई पीढ़ी को भू अलंकरण की अनूठी संस्कृति रंगोली से जोडने में कार्यशाला सहायक होगी। कार्यशाला में नियो एंबियंस के श्री दुर्गेश सिंह और ओमवीर सिंह ने कहा की रंगोली कार्यशाला से नवोदित विद्यार्थियों में नवाचार की परंपरा विकसित होगी ।29 से 31 जनवरी तक चलने वाली कार्यशाला में रंगोली विशेषज्ञ शिवम गुप्ता सर अपने टीम के साथ प्रशिक्षण दे रहे है , राष्ट्रीय एवम अंतराष्ट्रीय कला में अपनी पहचान बना चुके शिवम जी ने गोरखपुर महोत्सव , लखनऊ महोत्सव , सिद्धार्थनगर महोत्सव आदि में भव्य रंगोली बनाकर नए कीर्तिमान स्थापित किया है ।कार्यशाला के प्रथम दिन प्रतिभागियों को रंगोली की पारंपरिक शैली से परिचित कराया । कार्यशाला में सभी उम्र के प्रतिभागी , विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक प्रशिक्षण ले रहे है ।
कार्यशाला में सम्मिलित सभी प्रतिभागियो को रंगोली किट, टूल्स दिया गया । कार्यशाला में सहप्रशिक्षक निधि जयसवाल, निकिता यादव, स्वप्निल मिश्रा, प्राची पाठक , दीपशिखा गुप्ता , रजनीश गोस्वामी , ईशान श्रीवास्तव, के निर्देशन में रश्मि प्रजापति, कविता प्रजापति, सरिता प्रजापति, मंजूषा सिंह, पलक गुप्ता , वर्तिका यादव, श्रृष्टि, आराध्या मदेशिया, श्वेता विश्वकर्मा, नंदिनी विश्वकर्मा, आशी मिश्रा, स्वर्णिम सिंह, महिमा चौधरी , अनुष्का यादव, प्रद्युमन यादव , सोनू भारती , सुमित साहनी , शिवांगी यादव आदि प्रशिक्षण ले रहे है। कार्यशाला में प्रमुख रूप से दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी डॉ संदीप श्रीवास्तव, ट्रस्टी ऋतु , श्रीमती ज्योति सिंह , श्री रोशन सर , श्री अशोक सिंह , श्री कृतेश तिवारी , बृजेंद्र सर , आदि का सहयोग रहा।