सनातन धर्म-संस्कृति का विस्तार कर रहे हैं कथा व्यास डॉ. श्यामसुन्दर पाराशर : सीएम योगी
आस्था
गोरखपुर। श्री गोरखनाथ मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान-यज्ञ के प्रथम दिवस के अवसर पर श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपने हजारों वर्षों की पूर्वजों की थाती को समेटकर आज श्रद्धालुओं के लिए प्रस्तुत कर रहे पूज्य कथा व्यास डॉ. श्यामसुन्दर पाराशर जी भावपूर्ण कथा का श्रवण हम सभी को करा रहे हैं।
गोरक्षपीठ में प्रतिवर्ष अलग- अलग समय पर प्रभु की कथाओं का श्रवण विभिन्न कथा व्यास के माध्यम से कराया जाता है। आज हमारे सौभाग्य से डॉ॰ पाराशर जी उसी परम्परा की पीढ़ी के रूप में हमारे बीच में आये हैं जहां से हमें अष्टादश पुराणों के रूप में परमात्मा के स्वरूपों का ज्ञान प्राप्त होता है, आपका मैं गोरक्ष पीठ की तरफ से तथा गोरखपुर की जनता की तरफ से हार्दिक स्वागत करता हूं। भागवत कथा कथा के आधिकारिक वक्ता डॉ॰ पराशर जी को सुनने की इच्छा आज देश के हर व्यक्ति को रहती है, आज हमें उनकी कथा के श्रवण का आनंद प्राप्त हो रहा है और वह तब जब इस पीठ में विभिन्न देव विग्रहों के मंदिर का निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। मैं इस अवसर पर आए हुए समस्त संत गणों का भी स्वागत करता हूं और इसके लिए समस्त यजमान गण का धन्यवाद करता हूं साथ ही गुरु गोरखनाथ जी से कामना करता हूं कि उनकी कृपा आप सभी लोगों पर सदा बनी रहे।