बड़े मंगल पर आ विशाल भंडारा

गोरखपुर

 

गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर स्थित संकट मोचन मंदिर पर भाई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोक गायक राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व एवं अमन चंद्रा , अक्षय आनंद के संयोजन में ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगल के अवसर पर लोक कल्याण के निहित विशाल भंडारे का आयोजन किया गया मंदिर व्यवस्थापक अजय सिंह के देखरेख में हनुमान जी के पूजन-अर्चन एवं भोग के बाद भंडारे का शुभारंभ गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने किया। गोरखपुर के नवनिर्वाचित महापौर डा मंगलेश श्रीवास्तव, सांसद प्रवीण निषाद, विधायक श्रवण निषाद, पूर्व महापौर डा सत्या पांडेय, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पुष्पदंत जैन, डा रूप कुमार बनर्जी उपस्थित। ,जिसमें हज़ारो की संख्या में श्रधालुओं ने भंडारे का आनंद लिया ।इस अवसर पर सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल को भंडारे का विशेष महत्व है हनुमान जी के आराधना के साथ इस तपती हुई गर्मी लोगो को भोजन एवं पानी उपलब्ध कराना निश्चित हीं पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर योगी सोमनाथ,ध्रुव श्रीवास्तव , सुभाष दुबे,सरदार जसपाल सिंह,थाईलैण्ड से डी. सिंह,सुधीर सिंह,प्रवीण श्रीवास्तव, डा मनोज गौतम,विजय कुमार श्रीवास्तव ,पन्ने लाल पासवान, बृजेश राम त्रिपाठी,अफ़रोज़ आलम,मिन्नत गोरखपुरी,शुभम् जयसवाल,मोहित दुबे,राकेश मोहन ,प्रमोद चोखानी,कीर्ति रमन,रघुवंश हिंदू ,सहित सैकडो लोग उपस्थित थे , विशेष रूप से नवनिर्वाचित पार्षद पवन त्रिपाठी , रंजुला रावत, शाश्वत अग्रवाल पूरे समय तक आयोजन में उपस्थित रहे ।आयोजन के सफलता में विष्णु श्रीवास्तव ,राजेश श्रीवास्तव ,शुभम् जायसवाल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन राकेश श्रीवास्तव ने किया।

Related Articles