नई उमंग की सार्थक पहल, भीषण गर्मी से बेहाल लोगों के लिए लगवाया वाटर कूलर
गोरखपुर
गोरखपुर। नई उमंग संस्था की तरफ से भीषण गर्मी से बेहाल लोगों को राहत देने के लिए नि:शुल्क वाटर कूलर लगवाया गया। जिसका उद्घाटन शहर के निवर्तमान महापौर मंगलेश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस वाटर कूलर से प्रतिदिन सैकड़ों लोग ठंडे जल कर लाभ ले पाएंगे।
अध्यक्ष श्रीमती रेनू कंदोई ने आए हुए सभी अतिथियों और सदस्यों का स्वागत किया तत्पश्चात महापौर मंगलेश ने वाटर कूलर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह नई नई उमंग संस्था सामाजिक क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही है और यह वाटर कूलर लगा राहगीरों को ठंडा एवं शीतल जल पिलाकर बहुत ही पुण्य का काम कर रही हैं, इसके लिए उनके संस्था को बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में ममता, रविता, पूनम, स्मिता, मंजू, शालिनी, शिखा, रुचि, उमा, सुनयना रहे। धन्यवाद ज्ञापन सचिव सीमा सोंथालिया ने दिया ।