सीएम योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट, बोले- 80 फीसदी सीटें जीतेगी भाजपा

गोरखपुर। विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 676 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। आज बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर और बलिया में सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पांच दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर में गुरुवार को अल सुबह उन्होंने नित्य कर्म करने के बाद सबसे पहले बाबा गोरखनाथ जी के दरबार पहुंच कर दर्शन-पूजन किया और फिर अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी का आशीर्वाद लिए उसके बाद सीधे गौशाला में पहुंचकर गायों को गुड़ और चना खिलाई।

तत्पश्चात उन्होंने गोरखनाथ के पुराना गोरखपुर वार्ड में स्थित प्राइमरी विद्यालय गोरखनाथ (कन्या) में स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे। यहीं पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोट डाला। इसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी और बड़ी संख्या में सीटें जीतेगी। हम 80 फीसदी से अधिक सीटें जीतेंगे। विकास और सुरक्षा के लिए वोट करें, बीजेपी को वोट दें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 5वें में चरण तक भारतीय जनता पौने तीन सौ सीटें जीत चुकी है, छठे और सातवें चरण में 2017 की तरह रिकॉर्ड बनाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 80 फ़ीसदी सीटें जीतेगी बाकी 20 फीसदी सीटों पर अन्य दल रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *