लघु फ़िल्म “अधूरा चाँद” का पोस्टर लॉंच

सिनेमा

अतिथि के रूप में ज्योतिषाचार्य नरेंद्र उपाध्याय, कनकेश्वरी नंद गिरी (किरन बाबा) महामंडलेश्वर और कुलसचिव डॉ देवेंद्र गोस्वामी रहे मौजूद।

गोरखपुर। लघु फ़िल्म “अधूरा चाँद” का पोस्टर लॉंच किया गया। जिसमें पोस्टर को अथितियों द्वारा प्रदर्शित किया गया।कार्यक्रम शुक्रवार को असुरन चौक के मेडिकल रोड स्थित पहाड़ी कैफ़ में दोपहर 1 बजे आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज्योतिषाचार्य नरेंद्र उपाध्याय* एवं विशिष्ट अतिथि कनकेश्वरी नंद गिरी (किरन बाबा) महामंडलेश्वर एवं सदस्य, (उत्तर प्रदेश ट्रांजेंडर वेलफेयर बोर्ड) और मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिग कॉलेज के कुलसचिव डॉ देवेंद्र गोस्वामी मौजूद रहे। काशी फ़िल्म प्रोडक्शन फ़िल्म के निर्देशक- आनंद राज ने बताया कि यह लघु फ़िल्म सामाजिक कुरीतियाँ पर आधारित है। इसमें दहेज प्रथा, LGBTQ तथा किन्नरों द्वारा समाज में किए जा रहे सराहनीय कार्यों को बखूबी दर्शाया गया है। कार्यक्रम में अभिनेता- मुदित कुमार, रविंद्र रंगधर, अभिनेत्री- निशा गुप्ता, प्रियंका, सायरा सिद्दीक़ी, सहकलाकार- अजित, सौम्य, अखिल, मनीष, अजय, भाजपा नेत्री नेहा मणि आर्या, शुभम शुक्ला, नैना सिंह, पुनीत पांडेय, किन्नर नंदनी, शिल्पा जादव, नैना पांडेय, सिंदूर, एकता समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles