बैंड-बाजा की धुनों पर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील
गोरखपुर। महानगर के मतदाताओं से बैंड बाजा की धुनों पर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। जिसमे विभिन्न बैंड समूहों ने हिस्सा लिया। बैड कलाकार कल्याण संघ और गोरखपुर कलाकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक संगीतमय यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व एवम अपर जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह और गोरखपुर कलाकार संघ के संयोजक हरिप्रसाद सिंह ने झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।
यात्रा बक्शीपुर स्थित आर्य समाज मंदिर से निकल कर नखास चौक, साहबगंज, चौरहिया गोला, बक्शीपुर से होते हुए पुनः आर्य समाज मंदिर पर संपन्न हुआ। मतदाता जागरुकता यात्रा में आकर्षक संगीतमय बैण्ड बाजा की धुनों ने सबको खूब आकर्षित किया।
सभी बैण्ड समूह राष्ट्रीय धुनो से एक अलग ही छटा बिखेर रहे थे। प्रतिभागी बैंड समूहों मे सच्चिदानंद बैंड, न्यू सच्चिदानंद बैंड, मिलन बैंड, महाराजा बैंड, मधुर मिलन बैंड, जयसवाल बैंड आदि ने सहभागिता की। सभी अपने हाथों मे मतदाता जागरूकता की तक्थियाँ व बैनर लिये हुए थे। बैंड समूहों के कलाकारों ने उत्सव में चार चाँद लगाते हुए मतदाताओं को जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।