दस दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ
एक नई आशा के तत्त्वाधान में एस एस अकैडमी में 10 दिवसीय समर कैंप का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ रूप कुमार बनर्जी द्वारा किया गया
गोरखपुर। एक नई आशा के तत्त्वाधान में विजय चौक स्थित एस एस अकैडमी के प्रांगण में 10 दिवसीय समर कैंप का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ रूप कुमार बनर्जी द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ ही नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागतगीत एवं स्वागतगीत पर नृत्य की प्रस्तुति हुई।
आए हुए अतिथियों का स्वागत संस्था की अध्यक्ष श्रीमती तनवी अग्रवाल ने किया।
एक नई आशा की सचिव डॉ निशी अग्रवाल ने बताया कैंप में डांस, आर्ट, क्राफ्ट, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, प्ले एक्टिविटी, स्केटिंग के साथ-साथ स्पेशल अट्रैक्शंस में श्रीमद्भगवद्गीता, ट्रेजर हंट, साइंस, मूवी, योगा, मेडिटेशन भी सभी बच्चों को कराया जाएगा।
मुख्य अतिथि डॉ बनर्जी ने एक नई आशा संस्था के द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं समर कैंप बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए बहुत ही प्रभावशाली होता है।
सभी बच्चों को कैंप में प्रतिभाग करना चाहिए। आज के आधुनिक युग में जिस तरह बच्चे मोबाइल और टीवी में अपना समय वेस्ट कर रहे हैं जिसके कारण उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास प्रभावित हो रहा है।
इस तरीके के कैंप उनके व्यक्तिगत टैलेंट को तराशने में एक अहम भूमिका निभाते हैं।
अतिथियों को स्मृति चिन्ह निदेशक कनक हरि अग्रवाल ने प्रदान किया।