नेता जी की 126वीं जयंती पर संस्कृति कार्यक्रम

गोरखपुर। विकास बाल विहार जूनियर हाई स्कूल के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस महोत्सव की 126 वी जयंती के अवसर पर तीसवा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर एवं पुष्प अर्पित करके नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के और राम सिंह चौरसिया जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अम्बेश जी एवं विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह जी द्वारा किया गया।

सरस्वती वंदना के पश्चात निरंतर अनेकों अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन संदीप पांडे जी एवं शीतल कुमार मिश्रा जी द्वारा किया गया आयोजक श्रीमती लता चौरसिया एवं विकास चौरसिया जी ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष सुभाष चंद्र बोस नगर कॉलोनी में स्वर्गीय रामसिंह चौरसिया जी के कर कमलों द्वारा आयोजन शुरू किया गया था इस वर्ष 30 वर्ष है इस कार्यक्रम का और अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना उसके पश्चात बच्चों को पुरस्कार वितरण एवं प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद आरती सिंह, सुमित चौरसिया, अमरदीप गुप्ता, सुमित चौरसिया, संजीव मद्धेशिया, दीपक कुमार वैश्य, विवेक चौरसिया, प्रशांत त्रिपाठी, मनोज मिश्रा, नीतीश चौरसिया, मारुति नन्दन उपाध्याय, गोविंद आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *