नेहरू युवा केंद्र का युवाओ के विकास में अहम योगदान : कृषि मंत्री
गोरखपुर
युवा ही देता है देश के भविष्य को आकार : शाही
गोरखपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र के तत्त्वधान में आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत प्रधानमंत्री द्वारा दिए अमृत काल के पंच प्रण की 2047 के भारत की संकल्पना पर आधारित युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के ऑडटोरियम सभागार में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री माननीय सूर्य प्रताप शाही जी ने शामिल थे।
कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि युवा ही है जो देश के भविष्य को आकार देता है। किसी भी देश की प्रगति और विकास इस बात पर निर्भर करती है कि उसका युवा कितना शिक्षित और परिश्रमी है। वही बतौर अतिथि के रूप में संबोधित करते हुये सांसद कमलेश पासवान ने कहा युवा जितना परिश्रमी होगा उस देश का भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा। हमारे देश के युवाओं को उत्कृष्ट शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य मिले तो राष्ट्र की सफलता को ऊंचाइयों तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला युवा अधिकारी सीमा पाण्डेय ने बताया की कार्यक्रम में पंच प्रण पर आधारित भाषण, काव्यआ लेखन,पेंटिंग, मोबाइल फोटोग्राफी, सामूहिक लोक नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके साथ-साथ जिला उद्योग विभाग,उच्च शिक्षा विभाग, कौशल विकास विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, जल निगम, रेडीमेट गारमेंट, आईसीडी सी अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगा कर विभागों से जुड़ी जानकारी साझा की गई। अतिथि,आगंतुको और प्रतिभागियों ने अवलोकन कर उत्पादों की खरीदारी भी की।
जिला युवा अधिकारी ने बताया कि जिला युवा उत्सव 2023 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 200 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नूर फातिमा, काव्य लेखन में प्रथम अदिति यादव चित्रकला में प्रथम रागिनी विश्वकर्मा फोटोग्राफी में. प्रथम नीतीश प्रताप सिंह….. एवं सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान एडी गोवरमेंट गर्ल्स कॉलेज कि टीम रही।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी- श्री संजय कुमार मीना, ज़िला विकास अधिकारी- श्री संदीप सिंह, ज़िला युवा कल्याण अधिकारी- श्री अमित सिंह, ज़िला मैनेजर कौशल विकास- शशि कांत मौर्य, उपनिदेशक कृषि-अरविंद कुमार सिंह प्रधानाचार्य बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज- श्री गणेश कुमार, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी- ए के पाल सुनिशा, अर्पिता, डॉ रेखा रानी, डॉ चंद्रलेखा मणि त्रिपाठी, स्मृति, आदि उपस्थित रहे।
संचालन डॉ कुमुद त्रिपाठी ने और धन्यवाद ज्ञापित जिला युवा अधिकारी सीमा पांडेय ने किया।