थैलेसीमिया बच्चों के लिए रक्त वीर योद्धा बने शिव राष्ट्र सैनिक

गोरखपुर

गोरखपुर। शिव राष्ट्र सेना और किराना कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में शिव राष्ट्र सेना ने गुरुवार को गोरखपुर किराना मण्डी में बीआरडी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित हुआ। जिसमें क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं व्यापारी गण बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

सेना प्रमुख रितेश आल्हा ने कहा की आज आप किसी की मदद करिए, कल ईश्वर किसी ना किसी रूप में आपकी और आपके परिवार की रक्षा जरूर करेगा। इसी उद्देश्य को लेकर शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन द्वारा लगातार ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजित किया जाता है। जिसके माध्यम से हम उन सभी जरूरतमंद को रक्तदान प्रदान करते हैं। जिन्हें रक्त की अति आवश्यकता होती है। फाउंडेशन जिस प्रकार हेल्थ सेक्टर पर काम कर रही है। उसको लेकर हमने रक्तदान करने के लिए रक्त वीरों को तैयार किया है। समय-समय पर फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।

कार्यक्रम में पूर्व मेयर सीताराम जायसवाल, गोरखपुर किराना कमेटी के महामंत्री गोपाल जयसवाल, भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, शेषपुर के पार्षद अवधेश अग्रहरी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार आल्हा, वरिष्ठ, उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नितिन जायसवाल, समाजसेवी सुधा मोदी, शिवम गुप्ता, सुधीर गौड़, अमन गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles