डॉ. मंगलेश ने लिया पद और गोपनीयता की शपथ, महापौर को कमिश्नर ने दिलायी शपथ

गोरखपुर

महापौर डॉ मंगलेश को कमिश्नर ने दिलायी शपथ

पार्षदों को महापौर ने कराया शपथ ग्रहण

गोरखपुर। नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने लिया पद और गोपनीयता की शपथ। महापौर को मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने शपथ दिलाई। तो महापौर ने नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई। इस दौरान नगर निगम के सभी पार्षद मौजूद रहे। इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद थे।    कार्यक्रम में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शाजदा नंद राय, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, राहुल श्रीवास्तव, मत्स्य राज्य मंत्री संजय निषाद, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, पूर्व महापौर सीताराम जायसवाल, डॉ सत्या पाण्डेय, एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, एडीजी जोन अखिल कुमार, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्ण विश्नोई सहित अन्य गणमान्य जन व अधिकारी गण मौजूद रहे।

Related Articles