आरती और दीपदान के बीच मना गंगा दशहरा

आस्था

 

गोरखपुर। सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति द्वारा सूर्यकुण्ड धाम सरोवर पर ज्येष्ठ एकादशी मंगलवार को “गंगा दशहरा” का आयोजन किया गया।

गंगा दशहरा पर्व पर अल सुबह से ही पूजन अर्चन का कार्यक्रम प्रारंभ हो गई। ब्रहमूहूर्त में दुग्धाभिषेक से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद मां गंगा स्तुति जाप के बाद मां का भव्य श्रृंगार, महाभोग, गंगा आरती और दीप दान सायं में किया गया।

इस बीच भजन संध्या में मुख्य रूप से भजन सम्राट नंदू मिश्रा, लोक गायक राकेश श्रीवास्तव, राकेश उपाध्याय अपने सुरों से मां गंगा का गुणगान कर रहे थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि के रूप में कालीबाड़ी के महंत रविंद्र दास, गोरखनाथ मंदिर के योगी सोमनाथ, द्वारिका तिवारी, उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, भाजपा नेता भानु प्रकाश मिश्रा, ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र उपाध्याय, समाजसेवी सुधा मोदी की मौजूदगी में पुण्य दायनी मां गंगा की महाआरती व दीपदान किया गया। आरती पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

Related Articles