निबंध प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को गीताप्रेस में भ्रमण कर सनातन संस्कृति से अवगत कराया

पाठशाला

डॉ निशी अग्रवाल ने मुख्य ट्रस्टी देवी दयाल एवं उत्पाद प्रबंधक लालमणि तिवारी को स्मृति चिन्ह किया भेंट 

गोरखपुर। गीताप्रेस शताब्दी वर्ष समारोह क्रम में भारत विकास परिषद श्रीहरि शाखा द्वारा शहर के विभिन्न विद्यालयों में मंगलवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसका विषय श्रीमद्भगवद्गीता व गीताप्रेस एवं उससे संबंधित 1 मिनट का वीडियो बनाना था।

इस प्रतियोगिता में अनेक विद्यालयों के बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वप्रथम सभी बच्चों एवं अभिभावकों को गीताप्रेस का भ्रमण कराया गया जिसमें पुस्तकों के कागज मशीन में लगाने से लेकर प्रिंटिंग, कटिंग, बाइंडिंग, आधुनिक कलर प्रिंटिंग मशीन भी दिखाया गया।

तदोपरांत लीला चित्र मंदिर का भ्रमण कराने के साथ ही सभी चयनित 50 बच्चों को भारत विकास परिषद से श्रीहरि शाखा द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं गीताप्रेस के द्वारा गीताप्रेस की पुस्तकें उपहार स्वरूप दी गई।

अपने उद्बोधन में गीताप्रेस के मुख्य ट्रस्टी देवी दयाल अग्रवाल ने श्रीहरि शाखा के द्वारा इस प्रतियोगिता एवं गीताप्रेस भ्रमण कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं कहा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम अवश्य होने चाहिए।

जिससे बच्चों में सकारात्मकता एवं आध्यात्मिकता बनी रहे।

इसी क्रम में उत्पाद प्रबंधक श्री लालमणि तिवारी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को कहानी के माध्यम से प्रेरित किया कि हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए जिससे भविष्य में कभी भी किसी भी विषय में हमारी चर्चा हो तो वह अच्छे कर्मों के लिए जानी जाए ना कि बुरे कर्मों के वजह से हमें जाना जाए।

श्री हरि शाखा के अध्यक्ष कनक हरि अग्रवाल ने कहा गीताप्रेस के माध्यम से पूरे विश्व में सनातन धर्म का प्रचार एवं रक्षा करने में संतो के प्रकल्पओं से पुस्तकों के माध्यम से कर रहा है।

इसके बाद भी गोरखपुर में रहने वाले अधिकतर लोग गीताप्रेस नहीं देखे हैं। यह सुनकर अत्यधिक कष्ट होता है।

इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और आगे निरंतर करने की इच्छा है जिससे गोरखपुर का हर व्यक्ति गीता प्रेस अवश्य दर्शन करें।

भारत विकास परिषद श्रीहरि शाखा के संरक्षक डॉ महेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष कनक हरि अग्रवाल, सचिव राजर्षि बंसल, कोषाध्यक्ष विनय जैन एवं प्रांतीय महिला संयोजिका डॉ निशी अग्रवाल ने मुख्य ट्रस्टी श्री देवी दयाल जी एवं उत्पाद प्रबंधक लालमणि तिवारी को भारत विकास परिषद का स्मृति चिन्ह देकर भेंट किया।

कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडे जी ने किया।

उक्त कार्यक्रम में श्री माधव जालान उपाध्यक्ष हर्ष बंका, प्रिया खेतान, सरोज खेतान, विनीत अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, सहित तमाम अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles