कृष्ण कुंज की सखियों ने राहगीरों में वितरित किया शीतल जल और मिष्ठान

गोरखपुर

  • कृष्ण कुंज संस्थान की ओर से बक्सीपुर में निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई
  • भीषण गर्मी से राहगीरों को राहत दिलाने के लिए शीतल जल, सरबत व मिष्ठान किया वितरण

गोरखपुर। कृष्ण कुंज संस्थान द्वारा नि:शुल्क शीतल जल की व्यवस्था की गई। भीषण गर्मी को देखते हुए कृष्ण कुंज संस्थान द्वारा बक्शीपुर स्थित राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के सामने एक स्टाल लगाकर नि:शुल्क शीतल जल और मिष्ठान की व्यवस्था की गई है। गर्मी से राहत दिलाने के लिए शुक्रवार को कृष्ण कुंज की सखियों ने राहगीरों को शरबत, शीतल जल व मिष्ठान वितरण किया। नि:शुल्क प्याऊ स्टाल का शुभारंभ करते हुए संस्थापिका पूजा चांदवासिया, सविता चोखानी, अध्यक्षा स्वाति गोयल और मंजू चोखानी ने कहा कि इस भीषण गर्मी से राहगीरों को राहत दिलाने के लिए हमारी संस्था द्वारा शरबत, शीतल जल व मिष्ठान का व्यवस्था किया गया है। संस्था की सखियों ने आज शीतल जल पिलाकर राहगीरों को इस गर्मी से कुछ हद तक राहत दिलाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है, जल का संरक्षण करना हमारा धर्म है। 

 

राहगीरों में शरवत व मिष्ठान वितरित करते बच्चे ‌‌।

वरिष्ठ सदस्य रेनू अग्रवाल ने कहा कि राहगीरों में जल और मिष्ठान दान करना बहुत ही उत्तम कार्य है और इसी भावना को लेकर सखियों का इस कार्यक्रम में भरपूर सहयोग रहा है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ सदस्य रेनू अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, उषा अग्रवाल, भावना अग्रवाल, शशि अग्रवाल, आशा चांदवासिया और अनुज अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
कार्यक्रम में विशेषकर सोनिया, रीना, रामा, अनीता, संगीता, माया, इंदिरा, सुनीता जालान, प्रीति, अंजू, ममता ने शामिल होकर राहगीरों में जल और शरबत वितरण कर पुण्य कमाने का कार्य किया है।

Related Articles