राकेश बने भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष

गोरखपुर

 

गोरखपुर। भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया “भाई” के एक्ज़ीक्यूटिव कौंसिल की बैठक में डा राकेश श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से “भाई” का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।

यह जानकारी देते हुए “भाई” के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि “भाई”संस्था के नियमावली के अनुसार इस नई भूमिका में ये भारत और विदेशों में भोजपुरी भाषियों के बीच भोजपुरी के संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य करेंगे , राकेश की यह नियुक्ति अगले पाँच वर्षों के लिए प्रभावी होगी। डा राकेश के मनोनयन पर डा रूप कुमार बनर्जी, ध्रुव श्रीवास्तव, डा सुरेश, सुभाष दुबे, शिवेंद्र पांडेय, राकेश मोहन, कनक हरि अग्रवाल, काशी नरेश चौबे, उमेश श्रीवास्तव, उमेश अग्रहरी, पुष्पदंत जैन, अतुल श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव, प्रगति श्रीवास्तव, अमर नाथ जी, हृदया त्रिपाठी, अंजना लाल, सीमा राय, सारिका राय एवं सुमित श्रीवास्तव सहित भाई परिवार समस्त सहयोगियों ने बधाई दी।

Related Articles