गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के संरक्षक बनें डाॅ अरुण वर्मा

गोरखपुर

गोरखपुर। वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ अरुण कुमार वर्मा गोरखपुर गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के संरक्षक बनाये गये है।

संरक्षक बनने के बाद वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि रचनात्मक ट्रस्ट समाज को एक नई दिशा देने का बड़ा कार्य कर रहा है और अब रचनात्मक ट्रस्ट चिकित्सा क्षेत्र मे निःशुल्क शिविरों का आयोजन कर समाज को जागरूक करना और बेसहारा, असहाय, गरीबों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना ही प्रमुख उद्देश्य होगा।
गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी दीना नाथ सिंह ने बताया कि डाॅ अरुण कुमार वर्मा एक वरिष्ठ चिकित्सक होते हुए भावनाशील – संवेदनशील वरिष्ठ गायत्री परिजन है। ट्रस्टीगणों ने ट्रस्ट बोर्ड मे सर्वसम्मत से निर्णय कर वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ अरुण कुमार वर्मा को संरक्षक बनाया। डाॅक्टर साहब समाज मे असहाय, बेसहारा, गरीब एवं समाज के सभी वर्गो के भाई बहिनों का निस्वार्थ भाव से सहयोग सम्मान करते हुए निःशुल्क इलाज और सरकार के द्वारा मिलने वाली सुविधायें सबके लिए सुलभ कराते रहते है।
डाॅ अरुण कुमार वर्मा कोरोना समय मे जन जन का वैक्सीनेशन कराना इनका उद्देश्य रहा, और सभी को संगठित करते हुए वैक्सीनेशन कराने मे बहुत बड़ी सफलता अर्जित किये। बहुत सारी संस्थानों से डाॅक्टर साहब को सम्मान पत्र भी मिला।
डाॅ अरुण को संरक्षक बनने पर रचनात्मक ट्रस्ट के ट्रस्टीगण मार्कण्डेय पांडेय बालमुकुन्द प्रसाद गुप्ता, राधेश्याम गौड, एम एल यादव, आभा श्रीवास्तव ने गायत्री मंत्र अंगवस्त्र पहनाकर अभिनन्दन किया। युवा प्रकोष्ठ से रमेश श्रीवास्तव, रणजीत बहादुर सिंह, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, श्रवण कुमार भोजवाल, राज कुमार सिंह, राज कौशिक, जितेंद्र वर्मा, राज कुमार चौहान, राजेश बाबू ने माल्यार्पण कर स्वागत वंदन किया।
डाॅ अरुण को संरक्षक बनने पर गायत्री परिवार के अभिभावक मंडल, प्रज्ञा मण्डल, महिला मण्डल, युवा मंडल एवं गायत्री परिवार से जुड़े भाई बहिनों ने खुशी व्यक्त की है।

Related Articles